यह तस्वीर हिप्र के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के होली सलून गाँव की है।जहाँ बुधवार को नदी में बाढ़ आने के दौरान कई घर नदी में समाए है।और लोगों के मेहनत से बनाये आशियाने ध्वस्त हुए है।जिसकारण कई लोग बेघर भी हुए है।बता दे कि चम्बा ज़िला के नदी नाले उफान पर है।और जन जीवन अस्त व्यस्त चला हुआ है।वीडियो बुधवार शाम करीबन 5 बजे के आसपास सोशल मिडिया से प्राप्त हुई है।