बवाना: सोमवार को बवाना के जे जे कॉलोनी में एक 10वीं कक्षा के छात्र की चाकुओं से गोद कर कर हत्या कर दी गयी। पड़ोस में आपस में किसी और का झगड़ा हो रहा होता है और वो उस झगड़े को सुलझाने के लिए वहां पहुंचती है और उसी पर वे लोग उसे चाकू घोंपना शुरू कर देते हैं और इसी दौरान छात्र की मौके पर ही मौत हो जाती है।