गढ़वार थाना क्षेत्र के नराव गांव में रविवार को सुबह करीब 11 बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब एक गड्ढे में एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान नराव गांव निवासी 48 वर्षीय राम गोविंद मौर्य के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि राम गोविंद सुबह शौच के लिए गए थे, जिसके बाद उनका शव गांव के पास 'चोरवा के बारी' के एक बह (गड्ढे) में दिखाई दिया।