गुमला छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित डोबडोबी के समीप बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे एक गाय को टक्कर मार दिया। घटना के बाद दोनों युवक सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए वहीं गाय भी जख्मी हो गई। गाय के मालिक ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। जिसके बाद एंबुलेंस को बुलाया इसके बाद दोनों घायल को सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं दोनों युवक की पहचान नहीं हो पाई।