मेरठ रोड पर देना बैंक के पास रोड के ऊपर से होकर गुजर रहे विद्युत तारों में अचानक अज्ञात कारण से आग लग गई। इस दौरान आग लगने के बाद तारों से भीषण चिंगारी निकलने लगी जिसे देख मेरठ रोड से होकर गुजर रहा यातायात रुक गया और राहगीरों में अपना तफरी का माहौल बन गया। इन तारों में आग लगने के बाद काफ़ी समय तक तारों से निकलती चिंगारी अपना भीषण रूप दिखाती रही।