राजस्थान निवासी युवक पर ऊना सदर थाना में शादी का झांसा देकर युवती से लाखों रुपये ऐंठने व रिश्ता तुड़वाने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी पवन कुमार ने नौकरी के दौरान करीब तीन लाख रुपये लिए और बाद में चेक बाउंस हो गया। आरोपी लगातार शादी का दबाव बनाता रहा, रिश्ते तुड़वाए और ब्लैकमेल किया। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि की।