मुंगेर के गंगा नदी मे पूर्व में आए बाढ़ ने तीन मगरमच्छों को भी अपने साथ बहा ले आई। जो सदर प्रखंड बरदह गांव स्थित एक गहरे गड्ढे में फंस गया । अब हाल यह है कि वो उस गड्ढा से निकल नहीं पा रहा और उसी गड्ढे के पानी में बड़े आराम से रह रहा है और यदा कदा उस ओर से आने जाने वाले लोगों को भी दिखाई दे देता है । कभी गढ्ढे में कही धूप खाते तो कभी पानी में आराम से तैरते द