पहाड़ी इलाकों मे लगातार बारिश से हथनीकुंड बैराज पानी से भरा हुआ है l मंगलवार की सवेरे करीब एक बजे 2 लाख 23 हजार पानी यमुना मे ड्राप किया गया है l वहीं 9 बजे घटकर 1 लाख 63 हजार क्यूसेक दर्ज किया गया है l बतादे की हथनीकुंड बैराज से डिस्चार्ज किया गया पानी अगले 48 घंटो बाद दिल्ली पहुंचता है l जिससे बाढ़ की आशंका बनी रहती है l