टिब्बी में भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक तहसील अध्यक्ष मनोहर लाल धारणिया की अध्यक्षता में कस्बे में स्थित गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित हुई। सर्वप्रथम भारत माता ,भगवान बलराम के समक्ष पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर परम श्रद्धेय दतोपंत जी ठेंगड़ी के चित्र का माल्यार्पण कर बैठक की विधिवत शुरुआत हुई । अतिवृष्टि प्रभावित खेतों से पानी निकासी की मांग की गई।