खैरीघाट थाना क्षेत्र के गोकुलपुर में शनिवार सुबह ग्रामीणों को शावक सहित तेंदुआ चलकदमी करते हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी। मौके पर वन दारोगा बृजेश वर्मा, वन रक्षक देवीशरण मिश्रा, वाचर लल्लन टीम के साथ पहुंचे। कॉम्बिंग के साथ पगचिह्न का अवलोकन कर इलाके में पटाखे फोड़े।।