गुना कैंट थाना के सेमरा गांव में अवैध रूप से चल रहे शराब ठेका और जुआ खेल रहे लोगों से पूरा गांव परेशान है। 28 अगस्त को कलेक्टर को ज्ञापन देकर लोगों ने कहा, शराबी नशे में निर्वस्त्र हो जाते है, स्कूल में शराब पीते है, और ठेका पर जुआ खेलते है। गाली गलौज करते है। महिलाएं स्कूली बच्चे लड़कियां और गांव परेशान है। शराब का ठेका बंद करने ओर कार्यवाही की मांग की है।