मंगलवार को अपराह्न तीन बजे तक मिल्कीपुर विकास खंड के सभागार में कृषि विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। स. विकास अधिकारी कृषि एवं प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार राम सुभाय ने कृषि बीज के मिनी किट प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी किसानों को दी। कृषि वैज्ञानिक डा. ऋचा सिंह ने मोटे अनाजों जैसे सावा, कोदव, रागी, ज्वार व बाजरा आदि की खेती की जानकारी दी।