बुरहानपुर में गड्ढों के कारण आए दिन हादसे हो रहे है। रविवार को भी इंदिरा कॉलोनी रोड पर गड्ढें के कारण पर्यटकों के टवेरा वाहन का बीच रोड पर पहिया निकल गया,गनीमत रही कि चालक ने समय पर ब्रेक लगाकर वाहन को रोक दिया, जिससे किसी भी पर्यटक को चोट नहीं लगी। जानकारी अनुसार हादसा दोपहर 12 बजे हुआ। दरगाह ए हकीमी आए पर्यटक सिंधीबस्ती से कलेक्ट्रेट रोड की तरफ जा रहे थे।