लटेरी में कुशवाह समाज द्वारा भगवान लव कुश जन्म उत्सव के उपलक्ष में भव्य एवं विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कुशवाह समाज मंदिर से प्रारंभ होकर लटेरी के मुख्य मार्गों से होती हुई श्याम गार्डन में संपन्न हुई। इस दौरान भगवान लव कुश की झांकी और तासे अखाड़ा लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। नगर परिषद लटेरी द्वारा शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया