पीडब्ल्यूडी की सड़क में निगम ने गड्ढा खोद कर पाइप लाइन का काम किया किंतु अब वह गड्ढा लोगो के लिए मुसीबत बन गया है जहां पर रोजाना ही छोटी बड़ी गाड़िया फंस रही है क्योंकि यह गड्ढा शहर के मुख्य सिहावा चौक के पास खोदा गया था जहां से रात दिन वाहनों की आवाजाही होती रहती है लोगो का कहना है कि काम हो गया है तो इसे समतल कर दिया जाना चाहिए।