ऊना सदर थाना में कोटला कलां निवासी 15 वर्षीय कार्तिक कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। पिता राम कुमार सैणी ने बताया कि बेटा वीरवार शाम बाइक लेकर गया और लौटकर नहीं आया। दसवीं कक्षा का छात्र कार्तिक काफी तलाश के बाद भी नहीं मिला। एएसपी संजीव भाटिया ने पुष्टि की कि पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।