झांसी से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों से पैसे वसूली करने का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें युवक सांप को दिखाकर यात्रियों को डरा रहा है। और उनसे पैसे वसूल रहा है। यात्रियों ने रेलवे से शिकायत की। जिसके बाद आरपीएफ ने युवक की तलाश की लेकिन, वह नहीं मिला। यात्रियों द्वारा व्यक्ति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।