प्रखंड के बंगलवा पाल टोला गांव में रविवार के संध्या लगभग 4 बजे सांड के हमले में एक वृद्ध किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान पाल टोला निवासी स्व. कारू पाल के पुत्र भासो पाल (82) के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार भासो पाल बंगलवा बस स्टैंड से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए सांड ने उन पर हमला कर दिया। उसने पहले सींग मारकर उन्हें जमीन पर पटक दिया ।