मुंगावली से चंदेरी सड़क मार्ग नेशनल हाईवे क्रमांक 346 पर सड़क चोड़ी करण निर्माण कार्य प्रगति पर है ठेकेदार द्वारा इस मार्ग पर जनकपुर खिरिया से सहराई के बीच डामरीकरण का कार्य किया गया है शुक्रवार की शाम 4 बजे पब्लिक एप की टीम ने जब इसका भ्रमण किया तो देखा सड़क जगह-जगह उखड़ गयी है और कई जगह इसमें गड्ढे हो गए हैं जिससे वाहन दुर्घटना का खतरा उत्पन्न हो गया है।