यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज 25 मई को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है। यूपी में इसके लिए 9 शहरों में सेंटर बनाए हैं। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और दिशा निर्देश भी पूर्व में जारी किए। जिनका सख्ती से पालन करना होगा। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरे जिले को तीन सुपर जोन बांटा गया है।