संवेदनशीलता के साथ न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण करें एवं निराकृत प्रकरणों को तत्काल पोर्टल पर अपलोड करने की कार्रवाई करें। साथ ही प्राकृतिक प्रकोप के प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ तत्काल निराकरण करें। एसडीएम, तहसीलदार ग्रामों में जाकर शिविर लगाकर प्रकरण निराकृत करें एवं सभी पटवारी अपने-अपने हल्कों में रहकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुने।