बड़वानी- सिलावद शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल मेणीमाता के विद्यार्थियों ने प्राचार्य सहित अन्य शिक्षक पर अधिक फीस वसूलने, गुटखा पाउच मंगवाने सहित TC देने की धमकी देने के आरोप लगाकर हंगामा किया ओर बच्चे कलेक्टर से मिलने के लिए पैदल निकले। छह किमी चलकर सेंधवा-कुशलगढ़ हाईवे के बरूखोदरा फाटे पर धरना दिया। बीईओ के प्राचार्य को हटाने का आदेश दिखाने पर धरना खत्म किया।