गंधवानी में स्थित गंधर्व नदी पर बिती शाम शुक्रवार को एक शराबी व्यक्ति का ड्रामा का विडियो आज शनिवार को सुबह 10 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है गंधर्व नदी पुल पर तेज बहाव पानी को लेकर पुलिस के द्वारा बेरिकेटिंग कर अवागमन बंद कर आवागमन पर रोक लगा दी वहीं एक शराबी व्यक्ति जबरदस्ती कर पुल पर पानी के तेज बहाव में पुल पार करने के लिए बीच मझधार में खड़ा रहा है।