तलवाड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत चिड़ियावासा ग्राम पंचायत के अंतर्गत नयापाड़ा गांव सुबह 9 बजे बारीश के दौरान अचानक मे प्रभु डोंडीयार का मकान गीर गया। परिवार जनों ने भाग कर जान बचाई। मकाम गिरने से घर के अंदर पड़ी खाद्यान्न सामग्री, बर्तन,बिस्तर,कपड़े, एवं अन्य आवश्यक सामग्री मलबे मे दबने सहित सारा सामान नष्ट हो गया। वही घर के रखें लकड़ी के डंडे एवं कवेलु टुट गए।