बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव और सक्रिय मानसून ट्रफ के असर से झारखंड में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार की दोपहर से ही गढ़वा जिले में रुक-रुककर वर्षा होती रही। मौसम विभाग ने देर रात गढ़वा, पलामू और लातेहार जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की थी, जिसके बाद बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे तक आसमान में काले बादल छाए रहे और बारिश होती रही।