सतपुड़ा डेम सारनी सोमवर करीब 8 बजे एक गेट खोला गया। डेम का एक गेट खोलकर तवा नदी में प्रति सेकेंड करीब 835 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। डेम प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में बारिश होने से सतपुड़ा डेम का वाटर लेवल बढ़ गया। जिसे मेंटेन करने के लिए डेम का एक गेट एक फ़ीट की ऊँचाई तक खोलकर तवा नदी में प्रति सेकेंड करीब 835 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।