जशपुर जिले में तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर है। लगातार बारिश से पुल- पुलिया और सड़क पर खतरा मंडराने लगा है। बारिश की पानी व घरजियाबथान डेम का जलस्तर बढ़ने से ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ जाने से घरजियाबथान– तमता–शेखरपुर मार्ग स्थित बटुराबहार फूलचुहि पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बह गया है। राविवार की शाम 5 बजे सड़क बह जाने के कारण मार्ग