खबर मवई ब्लॉक स्थित बरौली साधन सहकारी समिति है, जहां का एक मामला प्रकाश में आया है, जहां रविवार की शाम समिति के सचिव रामकेवल यादव और उनके पुत्रों ने पूरेकाजी गांव निवासी एक गरीब किसान राम बहादुर यादव के साथ खुलेआम बदसलूकी की है, और उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी और मारपीट भी किया गया, किसान का आरोप है कि 10 बीघा जमीन की खतौनी है, सचिव व उसके पुत्रों ने मारा है।