ग्राम पंचायत ढोढर मीटिंग हॉलमें आज दिनांक 7 जून सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक विकसित कृषि संकल्प अभियान केतहत भारतीय सोयाबीन अनुसंधान इंदौर , कृषि विज्ञान केंद्र कालूखेड़ा के वैज्ञानिकों ने किसानों को खरीफ फसलों का उत्पादन बढ़ाने केलिए उपयोगी तकनीकी सलाह दीगई साथही कृषि यंत्रों की जानकारी भी दीगई इस दौरान जनप्रतिनिधियों केसाथ ग्रामीण जन,उप सरपंच सचिव मौजूद रहे।