रसड़ा तहसील के जाम विद्युत उपकेंद्र की टीम ने गुरुवार को बकाएदारों और बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कस दिया। शाम 5 बजे तक चले सघन चेकिंग अभियान में 15 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए, जबकि मौके पर ही 30 हजार रुपये की वसूली हुई। इतना ही नहीं, 5 उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति भी की गई।