सादुलपुर सिद्धमुख सडक़ मार्ग पर गांव मांगला के पास मंगलवार को सुबह हुई दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल दो युवको में से एक युवक ओमवीर पुत्रभ्धर्मपाल मेघवाल निवासी चनाणा की उपचार के दौरान हिसार के अस्पताल में मौत हो गई। जिसका बुधवार को राजगढ थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया। सुशील ने रिपोर्ट दी है।