अयोध्या में इस वर्ष 2 अक्टूबर को दशहरे के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिले भर में लगभग 180 स्थानों पर रामलीला का मंचन हो रहा है, जिसमें शहर में आठ स्थानों पर रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। श्री राम जानकी ओम रामलीला कमेटी की रामलीला इस बार अपने 130वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। कमेटी द्वारा इस बार 50 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन किया जाएगा।