गढो चक गांव के एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मृतक गढो चक गांव निवासी मनोहर राय के 22 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार है। ग्रामीणों ने बताया कि होरील बीघा गांव के पास अनियंत्रित वैगन आर कार ने बबलू कुमार की बाइक में टक्कर मार दी है। जिससे मौके पर ही बबलू कुमार की मौत हो गई है। 5 साल पूर्व मनोहर राय के एक और पुत्र की भी सड़क दुर्घटना में ही मौत हो गई थी।