मंगलवार को रात करीब 1 ग्राम बाईखेड़ी में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने किसानों के पांच क्विंटल गेहूं चुराए। ग्रामीणों के मुताबिक बाईखेड़ी गाँव में मेन रोड पर रहने वाले अजय साहू के घर पर ट्रॉली में गेंहू को ढ़ककर रखा हुआ था। चोरों ने पहले किसान के घर के दरवाजे की कुंडी को बाहर से बंद किया। और फिर गेहूं की चोरी की।