गाडरवारा NTPC प्रबंधन द्वारा त्रिपक्षीय समझौते का अमल न करने पर किसानों व मजदूरों ने सौंपा ज्ञापन , आपको बता दें कि ntpc प्रबंधन द्वारा 2022 में त्रिपक्षीय समझौता कर किसानों को समझाइश देकर धरना बंद करवाया था लेकिन आज दिनांक तक लिखित समझौते पर ntpc प्रबंधन अमल नहीं कर रहा है जिसके चलते किसानों में आक्रोश की भावना व्याप्त है,, आज ज्ञापन के साथ ही ntpc प्रबंधन को किसानों और मजदूरों ने अल्टीमेटम भी दिया है कि यदि 15 सितंबर तक अमल नहीं किया गया तो पुनः किसान मजदूर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।