बबेरू कोतवाली क्षेत्र के निभौर निवासी प्रिंसी पुत्री बबलू शर्मा 16 वर्ष गुरुवार की शाम अपने भाई और सहेलियों के साथ यमुना नदी की बाढ़ देखने के लिए गई थी,तभी प्रिंसी नदी मे गिर गई जिसको बचाने उसकी सहेली भी कूद गई,मछुवारो ने देखा तो नाव से रेस्क्यू कर दोनो को बचा लिया सहेली की हालत सही थी लेकिन प्रिंसी की हालत गंभीर थी जिसको chc से जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।