ग्राम कासिया का बताया जा रहा है जहां दो वर्षीय विकलांग बच्ची को शासन से मिलने वाली निःशुल्क कोई योजना नहीं मिल पा रही है और ना बच्ची का उपचार हो पा रहा है। दरअसल यह बच्ची गरिब शंभु बारस्कर की बेटी आशु है जन्म से ही दोनों पांव विकलांग है जिससे यह बच्ची ढंग से चल नहीं पाती। पिता की मानें तो बच्ची को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल जाए तो वह ठीक हो सकती है।