मुरैना में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र तिवारी के घर पर फायरिंग के बाद पार्टी नेताओं का आक्रोश खुलकर सामने आया।आज शाम तिवारी के निवास पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटे और पुलिस की कार्यशैली व लापरवाही पर सवाल उठाते हुए रविवार क़ो मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे।नेताओं ने कहा जब सत्ता पक्ष के नेता ही सुरक्षित नहीं,तो आम जनता का क्या होगा।