मझिआंव बाजार में वर्षों से सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण की समस्या जस की तस बनी हुई है। खासकर बुधवार को लगने वाले हाट के दिन छोटी-बड़ी गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रहती हैं। सड़क पर दुकानदारों और पशुधन क्रय-बिक्री के कारण हालात और बदतर हो जाते हैं। कई बार तो एंबुलेंस तक जाम में फंस जाती है। पूर्व में नोटिस देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो पाई है।