गोलूवाला पुलिस ने आज रविवार को 9 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हरबंस लाल उप.नि.थाना अधिकारी पुलिस थाना गोलूवाला ने मय टीम गोलूवाला सिहागान से आरोपी केदारनाथ पुत्र भागीरथ नाथ निवासी गोलूवाला सिहागान के कब्जे से 9 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ छिलका पोस्त बरामद किया है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।