कन्नौज में सावन के दिनों में लगातार शिवभक्त कांवड़ लेकर कन्नौज के बाबा गौरीशंकर मंदिर पहुंच रहे है। गुरूवार देर शाम 7 बजे एक बड़ी संख्या में अचानक से काॅवडियां पहुंचे। काॅवड़ यात्रा लेकर पहुंचे काॅविड़यों ने सबसे पहले गौरीशंकर मंदिर पहुंचे जहाॅं पर सभी बाबा के दर्शन किए और जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना के साथ बाबा के दर्शन कर भोग लगाया।