तुनिया कछार में एक दुःखद ख़बर सामने आई है जहाँ बाडी में हल से जोताई करने पहुचे किसान कि बिजली तार से चिपककर मौत हो गई, मृतक का नाम भागीरथी पटेल पिता मंगलु पटेल है जो तुनिया कछार का निवासी था, ग्रामीणों ने बताया कि बाड़ी में बिजली का तार टुटा हूआ था वही बाड़ी को हल से जोताई के लिए तार को हटाने लगा तभी कटे तार हाथ से टच हो गए जिससे व चिपक गया, जिस दौरान घटना हुई