शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय जवाली में खेल दिबस मनाया गया. जिस दौरान हॉकी के सम्राट रहे मेजर ध्यान चंद को नमन भी किया गया. इस बारे दोपहर बाद दो बजे जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्रशासन ने बताया प्रिंसिपल डॉक्टर दिनेश शर्मा ने उक्त कार्यक्रम दौरान मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की. कहा इस दौरान प्रतियोगितायें भी करबाई गईं.