जशपुर जिले में चोरी जैसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए जशपुर पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में होटल, ढाबा, लॉज, धर्मशाला और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर की जा रही है। जशपुर पुलिस से रविवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान संदिग्ध मुसाफिरों की जानकारी ली।