फतेहपुर जिले के जिला अस्पताल में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने जिला अस्पताल में भर्ती पेशेंट को देखने पहुंचे X र्विधायक बिंदकी और कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने घर गिरी से घायल के इलाज में लापरवाही बरतने और बिना इलाज किए झूठ बोलने पर चपरासी प्रमोद कुमार को तत्काल फोर्स से गिरफ्तार करवाया। बताया जा रहा है कि CMS का PRO बनकर मंत्री से झूठ बोलने पर हुई कार्यवाही