सुजानगढ़। निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोपालपुरा में सरपंच सविता राठी ने नवाचार करते हुए प्लास्टिक देवो चीनी पावो अभियान की शुरुआत की। सोमवार शाम करीब सात बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति में अभियान के प्रभारी हनुमान मेघवाल ने बताया कि पंचायत में २६ किलो थैलियों का प्लास्टिक ग्रामीणों द्वारा लाया जा चुका है। जिन्हें बदले में चीनी दी गई है।