कजरी तीज पर हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के जंगल दास कुट्टी से 65 लीटर जल भरकर पडोसी जनपद बहराइच के मटेरा क्षेत्र के जंगली दास बाबा पर जलाभिषेक के लिए 45 किलोमीटर पैदल यात्रा कर शिव भक्त निकले। वहीं शिव भक्तों के समूह में कुल 9 शिव भक्त शामिल हैं। इमलिया चौराहे पर शिव भक्तों का स्वागत हुआ, वहीं बोल बम के नारों से जलाभिषेक के लिए शिव भक्त आगे बढ गए।