घलकिया ग्राम पंचायत के अंतर्गत मोतीरा गांव मे बरसात के दौरान बुजुर्ग पुनिया पुत्र रूपा का कच्चा मकान गीर गया। शनिवार सुबह 11 बजे मिली जानकारी अनुसार मकान गिरने से मकान के अंदर पड़ी खाद्यान्न सामग्री बर्तन कपड़े एवं अन्य आवश्यक सामग्री सहित घर के ऊपर के कवेलु एवं लकड़ी के डंडे सभी टूटने से नुकसान होने के साथ ही अब परिवार बेघर हो गया हे।