RMCTA जोधपुर की ओर से डॉ SN मेडिकल कॉलेज परिसर में दिया जा रहा क्रमिक घरना दूसरे दिन बुधवार दो बजे भी जारी रहा। राज्य सरकार की प्रस्तावित लेटरल एन्ट्री के विरोध में चिकित्सक शिक्षक एकजुट है। गुरूवार से चिकित्सक शिक्षक बाँह पर काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। राज्य सरकार द्वारा आरएमसीटीए की मांगे न मानने पर आंदोलन को तेज किया जायेगा।