खदियाही गांव में उस समय मातम पसर गया, जब एक सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले इंजीनियरिंग छात्र सरोज कुमार का शव गांव पहुंचा। करीब 20 वर्षीय सरोज, अपने परिवार में सबसे बड़े थे, और लखीसराय के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। 31 जुलाई को, लखीसराय स्टेशन जाते समय एक सीएनजी टेंपो और ट्रक की टक्कर में सरोज समेत तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।